सारंगढ़-बिलाईगढ़

एआईसीसी अधिवेशन में शामिल हुई विधायक उत्तरी व संगठन नेता
25-Feb-2023 5:52 PM
एआईसीसी अधिवेशन में शामिल हुई विधायक उत्तरी व संगठन नेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 25 फरवरी। कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन शहीद वीर नारायण सिंह नगर नवा रायपुर में हो रहा है जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित देश के तमाम नेता शामिल हो रहे हैं।

प्रथम दिवस उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष रायगढ़ ग्रामीण, वरिष्ठ कांग्रेसी पीसीसी प्रतिनिधि सूरज तिवारी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम मनहर, गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि प्रभारी महामंत्री विकास शर्मा, मोहन पटेल मंडी अध्यक्ष सारंगढ़, अजा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष विनोद भारद्वाज, मुकेश साहू ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता, सरिता मल्होत्रा, राजू भारती, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे शहीद वीर नारायण सिंह नगर नवा रायपुर पहुंचकर महा अधिवेशन स्थल का भ्रमण किए एवं वरिष्ठजन से भेंट मुलाकात किए साथ में समस्त कांग्रेस परिवार उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट