सारंगढ़-बिलाईगढ़
प्राथ. शाला में लगा वाटर कूलर व फिल्टर
24-Feb-2023 6:15 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 24 फरवरी। ग्रापं बटाऊपाली ब के शास. उच्च प्राथ. शाला में नगर के आकाश मघरिया आईपीएस डीआईजी पश्चिम बंगाल के जन्म दिवस पर आशीष अग्रवाल व नंद किशोर अग्रवाल द्वारा वाटर कूलर एवं फिल्टर प्रदान किया गया। जिसका उद्घाटन गुरुवार को शाला पहुंचकर किया गया। उक्त अवसर पर आशीष अग्रवाल, राम गोपाल साहू, अंकित केसरवानी मनीष अग्रवाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधान पाठक मिथिलेश कुमार राव और गौरव थवाईत, गणेशराम सिदार, खेलावन निराला, मुकेश देवांगन आदि की उपस्थिति में उद्घाटन हुआ, जिसमें स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छ और ठंडा पानी मिलने से छात्र-छात्रों में खुशी की लहरें है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे