सारंगढ़-बिलाईगढ़

चिंतन दिवस पर विविध आयोजन
23-Feb-2023 6:22 PM
चिंतन दिवस पर विविध आयोजन

सारंगढ़, 23 फरवरी। सारंगढ़ के हृदय स्थल पर संचालित शहर के सबसे पुराने विद्यालय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में 22 फरवरी  को स्काउट दिवस एवं सर्वधर्म चिंतन दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी, पूर्व लायंस क्लब अध्यक्ष, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए कलेक्टर से सम्मानित महेंद्र अग्रवाल विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर विराजीत थे। शास कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सारंगढ़ स्काउट गाइड बच्चों का एवं उनके प्रशिक्षकों , शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि महेंद्र अग्रवाल ने सभी स्काउट्स गाइड के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को श्रीफल एवं रुमाल से सम्मानित कियें।  महेंद्र अग्रवाल ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर अपनी बात रखी उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर के कहे हुए शब्दों को सार्थक बताते हुए कहा कि हर परिवार को चाहिए की वह एक रोटी कम खाएं, लेकिन अपने बच्चों को अधिक से अधिक पढ़ाएं। पढ़े-लिखे बच्चों में समझदारी आएगी और सही मायने में वे देश को आगे बढ़ा पाएंगे।


अन्य पोस्ट