सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 21 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत 22 फरवरी को सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े के निवास का घेराव दोपहर 2 बजे किया जाएगा। भाजपा प्रवक्ता अरविंद हरिप्रिया ने जानकारी देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में सभी कांग्रेसी विधायकों के निवास का घेराव कर मोर आवास मोर अधिकार अभियान चलाया जा रहा है। यहां यह उल्लेखनीय है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के गरीब मजदूर किसानों को प्रधानमंत्री आवास देने में विफल रही है जिसके कारण अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग सहित सभी किसान व मजदूर पीडि़त हैं । इस अभियान में भारतीय जनता पार्टी ने गांव गांव जाकर पात्र हितग्राहियों से आवेदन पत्र भरवाए हैं।
सारंगढ़ जिले में इनकी संख्या लगभग 54 हजार है । भारतीय जनता पार्टी इसे चुनावी मुद्दा बनाते हुए कांग्रेसी विधायकों का घेराव कर रही है। हरिप्रिया ने कहा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी तरह विफल रही है। पूरे प्रदेश मैं लगभग 16 लाख परिवार कांग्रेस सरकार की लापरवाही के कारण आवास पाने से वंचित हो गए हैं। इसके विरोध स्वरूप भारतीय जनता पार्टी यह आंदोलन कर रही है जिसमें आम जनता का भरपूर साथ एवं सहयोग मिल रहा है । हरिप्रिया ने दावा किया 5000 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता विधायक के निवास का घेराव करेंगे और बदलाव का शंखनाद करेंगे। जिला प्रवक्ता अरविंद हरिप्रिया ने आम जनता से भी इस आंदोलन में सहयोग करने एवं अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। इस जन आंदोलन में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष जालान के नेतृत्व में आंदोलन किया जाएगा जिसमें पूर्व विधायक शमशेर सिंह, जवाहर नायक,केराबाई मनहर, सनम जांगड़े, कामदा जोल्हे सहित जिले व मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।