सारंगढ़-बिलाईगढ़

नकली शराब जब्त, ढाबा मालिक गिरफ्तार
21-Feb-2023 6:58 PM
नकली शराब जब्त, ढाबा मालिक गिरफ्तार

सारंगढ़, 21 फरवरी। आबकारी टीम ने सारंगढ़ स्थित सदाबहार ढाबा से भारी मात्रा मे अवैध शराब पकडऩे मे सफलता प्राप्त की है। आबकारी अधिकारी अनिल बंजारे के नेतृत्व में सालार स्थित सदाबहार ढाबा से 25 पेटी 216 बल्क लीटर नकली शराब बरामद किया गया है । मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी गई शराब मानक अनुरूप नहीं है होलो ग्राम,सीसी लेबल नकली है ।आबकारी अधिकारी की माने तो पकड़ी शराब किसी लोकल फैक्ट्री में बनाई जा रही है । बहरहाल ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट