सारंगढ़-बिलाईगढ़

समाजसेवी सतीश ने बांटे खाद्य सामान
20-Feb-2023 6:15 PM
समाजसेवी सतीश ने बांटे खाद्य सामान

सारंगढ़, 20 फरवरी। समाजसेवी सतीश यादव ने आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान किए । समाजसेवी संस्था सेवा भारती व सेवा फाउंडेशन ने पीडि़त कई परिवारों को खाद्य  सामग्री वितरित किए। जिन परिवारों को दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। काम न मिलने व घर टूट जाने से लोग तिरपाल लगाकर रह रहे हैं। ऐसे लोगों को संस्था ने मदद के लिए  राशन वितरण कराया। सतीश ने कहा कि संस्था का उद्देश्य गरीब परिवारों को राशन सामग्री पहुंचाना है। समाज सेवी सतीश यादव ने कहा कि पूरे क्षेत्र में जनता की समस्या के निवारण हेतु सेवा भारती एवं सेवा फाउंडेशन सदैव प्रयास कर रहा है। इस दौरान समाजसेवी संस्था सेवा फाउंडेशन के सदस्य अध्यक्ष सतीश यादव, ईशान यादव व सहयोगी सहित संस्थान के कार्यकर्ताओं  मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट