सारंगढ़-बिलाईगढ़

जिला अधिवक्ता सारंगढ़ का शपथ ग्रहण समारोह
20-Feb-2023 6:11 PM
जिला अधिवक्ता सारंगढ़ का शपथ ग्रहण समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 20 फरवरी। सारंगढ़ जिला अधिवक्ता संघ के निर्वाचन के पश्चात निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह 17 फरवरी को अपर सत्र न्यायालय परिसर सारंगढ़ में आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ जिला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव थे तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के जिला दंडाधिकारी  एवं जिलाधीश  डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में  अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरीश अवस्थी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  शीलू सिंह, अभिनव डहरिया व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एवं अपर कलेक्टर पांडे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्यअतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पूजा अर्चना करने के बाद प्रारंभ की गई। लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा इस अवसर पर सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि रजनीश श्रीवास्तव का संघ के सचिव  कुलदीप पटेल द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। संघ के उपाध्यक्ष महिला सुश्री  हुलेश्वरीकेसरवानी द्वारा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ.सिद्दीकी को पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया।

उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जाटवर ने कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा काआशीष मिश्रा द्वारा अपर सत्र न्यायाधीश हरीश अवस्थी, शीलू सिंह का ग्रंथपाल प्रकाश चौधरी, अभिनव डहरिया व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 का धनेश प्रसाद लहरें कीड़ा सचिव द्वारा निष्ठा पांडे  का स्वागत किया गया।

कार्यकारिणी सदस्य भरत लाल पांडे द्वारा कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी का  स्वागत कार्यकारणी सदस्य रामायण बरेठ का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के संचालक प्रवक्ता दीपक कुमार तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कोसा सारंग समलेश्वरी की संस्कार धारी नगरी सारंगढ़ में जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के शपथ ग्रहण समारोह में आप सभी की दिल की गहराई से हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया गया।  समारोह में अतिथि न्यायपालिका कार्यपालिका और व्यवस्थापिका के मुखिया मंचस्थ  हैं जो शासन प्रशासन के त्रिफला है और आयुर्वेदाचार्यो का कहना है कि त्रिफला सेवन से शरीर निरोगी व स्वस्थ रहता है।


अन्य पोस्ट