सारंगढ़-बिलाईगढ़

पिता की स्मृति में मंदिर में शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा
19-Feb-2023 7:23 PM
पिता की स्मृति में मंदिर में शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा, 19 फरवरी। संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने महाशिवरात्रि पर अपने पिता स्व. श्री राम जी राय बापू की स्मृति में माँ जैताई दाई की पावनधरा जैतपुर महानदी के तट पर जैतेश्वर महादेव का शिवलिंग की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की। वे  सपरिवार शिव मंदिर पहुंचकर पूजा में शामिल हुए ।

इस प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास के कर कमलो द्वारा पूजा अर्चना कराया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में भक्तजन एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित हुए थे।

कार्यक्रम पश्चात संसदीय सचिव  राय ने शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा उपरांत राज्य की सुख-शांति व समृद्धि के साथ-साथ सतत विकास की कामना की। मात्र 7 दिन में भव्य शिव मंदिर के निर्माण व शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा में सम्मिलित सभी साथियों को शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट