सारंगढ़-बिलाईगढ़

51 कुंडीय रुद्राक्ष महायज्ञ व भागवत में विधायक हुईं शामिल
16-Feb-2023 6:21 PM
51 कुंडीय रुद्राक्ष महायज्ञ व भागवत में विधायक हुईं शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 16 फरवरी। जैजेपुर जांजगीर में आयोजित श्री 51 कुंडीय रुद्राक्ष महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में विधायक उतरी जांगड़े, गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि ने शामिल होकर व्यासपीठ पर विराजमान श्री रामगोपाल महराज वृंदावन मथुरा वाले से आशीर्वाद लेकर समस्त प्रदेश व क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना की।

उल्लेखनीय हो कि यह रुद्राक्ष महायज्ञ समस्त जगत के सुख शांति समृद्धि के लिए आयोजित की गई है, और इसके पूर्व सवा लाख पंचमुखी रुद्राक्ष शिवलिंग दर्शन यात्रा सारंगढ़ से होकर गुजरी जो जैजैपुर में विश्राम हुई, जहां महायज्ञ और श्रीमद् भागवत का समागम हुआ है।

इस समागम में विधायक जांगड़े ने शामिल होकर अपने आप को धन्य माना और कहा सवा लाख रुद्राक्ष दर्शन यात्रा का स्वागत करने हम समस्त सारंगढ़ विधानसभावासियों को मिला था, और आज जैजैपुर में श्री 51 कुंडीय रुद्राक्ष महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत में शामिल होकर मैंने समस्त प्रदेश व क्षेत्रवासियों एवं आयोजन समिति के सुख समृद्धि के लिए मंगल कामना की है। भगवान शिव एवं राधाकृष्ण सभी की मनोकामना पूर्ण करेंगे। मैं इस वृहद आयोजन के लिए समस्त आयोजन समिति को बधाई देती हूं। इस अवसर पर आयोजन परिवार स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता पिंटू चौहान युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव मयंक सोनी एनएसयूआई प्रदेश महासचिव,पंकज साहू एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष, विशाल पांडे युवा नेता, भुनेश्वर चंद्रा किसान कांग्रेस, विक्की चंद्रा,संजय यादव, नीलम चंद्रा सदस्य मंडी समिति जैजैपुर,गोलू चंद्रा विधानसभा सचिव,रवि साहू युवा नेता विजय चंद्रा,राजू थवाईत युवा नेता विक्की साहू कुंजबिहारी कर्ष विनोद यादव, सोनू साहू,भोला साहू, कन्हैया साहू, सुरेश साहू,दिनेश यादव, महेश चंद्रा  शनि कुमार कुर्रे , पिंटू चौहान आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट