सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 16 फरवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अभा कार्यकारिणी सदस्य श्री भैयाजी जोशी ने गुरु घासीदास ज्ञान स्थली सारंगढ़ में जाकर जैतखंभ की पूजा अर्चना की तथा सभी के सुख शांति की कामना की। श्री जोशी के साथ प्रांत सह कार्यवाह चंद्रशेखर देवांगन, रायगढ़ जिला के विभाग संचालक विजय शंकर पटनायक रायगढ़ जिला के संघचालक डॉ.प्रकाश मिश्रा एवं रायगढ़ नगर संघ संचालक विनोद अग्रवाल भी उपस्थित रहे ।
जैतखंभ में पूजा के दौरान पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा, छवि लाल रात्रे, केराबाई मनहर, कामदा जोल्हे, प्रगति शील सतनामी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप श्रृंगी, अरविंद हरिप्रिया, भारत भूषण जोल्हे, वीरेंद्र निराला, मनोज लहरे, तुला सोनवानी, हरीनाथ खूंटे, अरविन्द खटकर, नंदिनी वर्मा, मीरा जोल्हे, देव कुमारी लहरे, ललिता निराला, चंचला महिलाने देवेंद्र रात्रे सहित भारी संख्या में सतनामी समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पूजा अर्चना नंदू सुमन द्वारा संपन्न किया गया। प्रदीप श्रृंगी द्वारा सतनामी समाज की मासिक पुस्तिका भी भेंट की। इसके पूर्व श्री भैयाजी जोशी द्वारा सतनामी समाज, रामनामी समाज के प्रतिनिधि से लंबी मुलाकात व चर्चा की।
इस चर्चा में सतनामी समाज के गणमान्य नागरिक गण तथा रामनामी समाज के प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विदित हो रामनवमी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रांत अध्यक्ष ,जिला अध्यक्ष एवं सतनामी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष एवं सभी समाज के प्रमुख जनों के साथ समाज के संत जनों बीच भैयाजी जोशी राष्ट्रीयस्वयंसेवक संघ के अभा कार्यकारिणी सदस्य (पूर्व सरकार्यवाहक) का भेंट और सामाजिक विषयों पर चर्चा का कार्यक्रम संपन्न हुआ।