सारंगढ़-बिलाईगढ़

सौ से अधिक महिलाओं ने कांग्रेस में किया प्रवेश
15-Feb-2023 6:41 PM
सौ से अधिक महिलाओं ने कांग्रेस में किया प्रवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा, 15 फरवरी। संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय के विकास कार्यों से प्रभावित होकर 100 से अधिक बीजेपी व बीएसपी महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा ।

संसदीय सचिव के निवास कार्यालय बालपुर में कांग्रेस नेता जगजीवन भारद्वाज के नेतृत्व में बिलाईगढ़ विधानसभा भटगांव क्षेत्र के 100 से अधिक महिलाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। सभी महिलाओं को संसदीय सचिव ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत करते हुए कांग्रेस में प्रवेश कराया। महिलाओं ने कहा कि वे कांग्रेस सरकार की रीति नीति के साथ-साथ विकासकारी योजनाओं से प्रभावित होकर कांग्रेस परिवार में शामिल हुई हैं।

कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा अध्यक्ष पंकज चंद्रा  बिलाईगढ़ ब्लाक अध्यक्ष भागवत साहू  सहित  कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट