सारंगढ़-बिलाईगढ़

शराब कोचिया गिरफ्तार 32 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त
13-Feb-2023 4:23 PM
शराब कोचिया गिरफ्तार 32 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 सारंगढ़, 13 फरवरी।
बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम दाऊबधान में छापामार कार्रवाई कर एक शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से 32 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब जब्त की गई।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ संजय तिवारी के निर्देशन पर अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रख कर कार्रवाई हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में दिनांक रविवा को  मुखबिर की सूचना पर ग्राम दाऊबधान में रेड कार्रवाई कर अवैध महुआ शराब हाथ भठ्ठी का बिक्री करने अपने घर के परछी में रखे रंगे हाथ पकड़ा गया। 

आरोपी संतोष नवरत्न (40)सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से 32 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3200 जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। 
जिसे  न्यायिक रिमांड  पर उप जेल बलोदाबाजार भेजा गया। 

 


अन्य पोस्ट