सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंंगढ़, 7 फरवरी। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं के हड़ताल के दसवें दिन विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण मालाकार कचहरी परिसर जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हड़ताल में थे वहां पहुंचे। हर हड़तालियों ने विधायक श्रीमती उत्तरी और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार का स्वागत किए व स्वागत गीत के साथ सम्मान दिए। इस दौरान अरुण मालाकार ने कहा कि कांग्रेस सरकार जो कहती है वह करती है। सत्ता संभालने के 2 घंटे भीतर 25 किलो धान, बिजली बिल हाफ की घोषणा पूरा किए।
जो 36 वादे किए थे उन वादों को भूपेश सरकार पूरा कर रही है। आप निश्चिंत रहे, आप लोगों की मांग को हमारे द्वारा यशस्वी मुख्यमंत्री को बताया जाएगा और पुरजोर कोशिश की जाएगी की चुनाव से पूर्व आप की मांग पूरी की जा सके। इस दरमियान उत्तरी गनपत जांगड़े ने कहा लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मैं चर्चा करूंगी और आपके द्वारा दिए गए ज्ञापन को उनके हाथों में सौंपगीं और उनसे से निवेदन करूंगी कि आप की मांग जो न्यायोचित है, उसे जल्द से जल्द पूरा करें। कार्यक्रम स्थल पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूरज तिवारी और शरद यादव भी उपस्थित रहे।