सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 6 फरवरी। यादव समाज के परी क्षेत्रीय सम्मेलन एवं भवन लोकार्पण में सरसींवा परीक्षेत्र के यादव समाज के भवन लोकार्पण एवं परी क्षेत्रीय सम्मेलन में पहुंचे संसदीय सचिव एवं विधायक चन्द्रदेव राय का आतिशबाजी करते हुए बाजा गजा के साथ करमा नित्य करते हुए गर्मजोशी से स्वागत किया गया वहीं महिलाएं रायजी का थाली में कलश सजाकर आरती उतारकर स्वागत किए।
विधायक ने सर्वप्रथम मोटरसाइकिल रैली से स्वयं मोटर साइकिल चलाते हुए श्री कृष्ण भगवान की मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना के पश्चात यादव समाज के परी क्षेत्रीय सम्मेलन में भाग लिया। यादव महोत्सव कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार सभी वर्ग और समाज को साथ लेकर विकास कार्यों को पूरा कर रही है। छत्तीसगढ़ के विकास में सभी समाज का योगदान के साथ-साथ। यादव समाज की अपनी एक अलग पहचान है, यादव समाज की प्रदेश के विकास में एक बड़ा योगदान रहा है, यादव समाज छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ उसे सहेजने में भी यादव समाज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उक्त कार्यक्रम में यादव समाज के अध्यक्ष प्रदीप यादव का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान था। वहीं कार्यक्रम में सरसींवा परिक्षेत्र के समस्त यादव समाज के महिलाएं पुरुष एवं बच्चे सभी ने बढ़-चढक़र भाग लिया। कार्यक्रम में समस्त यादव समाज के पदाधिकारी के साथ-साथ कांग्रेस पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं आमजन हजारों के संख्या में उपस्थित थे।