सारंगढ़-बिलाईगढ़

भागवत ज्ञान यज्ञ में विधायक उत्तरी हुईं शामिल
05-Feb-2023 6:40 PM
भागवत ज्ञान यज्ञ में विधायक उत्तरी हुईं शामिल

भक्तजनों संग संगीत में थिरकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 5 फरवरी। कपिस्दा अ में मनोहर लाल साहू एवं ग्रामवासियों द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिवस सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े शामिल हुइंर्। सर्वप्रथम उन्होंने व्यासपीठ को नमन कर आशीर्वाद लेकर समस्त ग्राम और क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना की तत्पश्चात आयोजन परिवार ने अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया।

 व्यासपीठ से विधायक उत्तरी जांगड़े ने उपस्थित श्रोता समाज को संबोधित कर आयोजन एवं आमंत्रण के लिए बधाई व शुभकामना देते हुए भगवान राधा कृष्ण से सभी की मनोकामना पूर्ति के लिए कामना की एवं राज्य सरकार की योजनाओं को बतलाते हुए सभी से आशीर्वाद मांगा।

 इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वैजयंती लहरे,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,सरपंच पुनिराम जाटवार,वरिष्ठ कांग्रेसी दाऊ लाल साहू, करुण दयाल,मथुरा लहरे, एवम आयोजन परिवार एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट