सारंगढ़-बिलाईगढ़

मांगों को ले 28 गांवों के किसानों का धरना-प्रदर्शन व चक्काजाम
31-Jan-2023 7:28 PM
 मांगों को ले 28 गांवों के किसानों का धरना-प्रदर्शन व चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 31 जनवरी। सारंगढ़ अनुविभाग अंतर्गत गोमर्डा अभ्यारण के 28 गांव के किसानों एवं मजदूर परिवारों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिनके द्वारा समय-समय पर अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर शासन-प्रशासन को आवेदन दिया जाता रहा है फिर भी अब तक कोई कार्रवाई प्रशासनिक तौर पर नहीं की गई है जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी मण्डल सालर मल्दा (ब) द्वारा नौ सूत्रीय मांग प्रेषित की जा रही है जिस पर गंभीरतापूर्व विचार कर किसानों एवं आमजनों की समस्याओं का निराकरण के लिए किसानों द्वारा चक्काजाम किया गया है।

28 गांवों के किसानों की मांग

किसानों के निजी भूमि के क्रय विक्रय का पंजीयन किया जाए, किसान परिवार अपने विपरीत परिस्थति में आर्थिक आवश्यकता पडऩे पर जैसे शादी विवाह एवं गंभीर बीमारी में अपने हक की निजी जमीन का विक्रय करते हैं, लेकिन 28 गांव गंधराचुंवा, रामटेक, अचानकपाली, सराईपाली, दमदरहा टमटोरा, करगीपाली, घठोरा, मांजरमाटी, पीपरदा दवगांव, पठारीपाली, बोहराबहाल, बगबंध खम्हारपाली, नवापाली, लुरका गोमर्डा, नरगीखोल कनकबीरा, छिंचपानी देवसर कोर्रापानी, भालूपानी नरेशनगर, जवाहर नगर शिवपुरी डोंगीपानी में वर्ष 1996 से कय विक्रय का पंजीयन नहीं होने से किसानों को भारी दिक्कत हो रही है। संकट की स्थिति में अचल संपत्ति भी काम नहीं आ रही है जिससे किसान परेशान हैं अत: किसानों के हित में भूमि क्रय-विक्रय का पंजीयन किया जाए।

गोमर्डा अभ्यारण के 28 गांव में लगभग 32 सौ परिवार निवासरत हैं इन परिवारों को वन विभाग द्वारा तेन्दुपत्ता संग्रहण का लाभ नहीं दिया जाता है। इससे अभ्यारण के लोग शासकीय योजना से मिलने वाले लाभ से वंचित हो रहे हैं। पूर्व में इसकी क्षतिपूर्ती राशि 2000 रूपये दी जा रही थी, जो वर्ष 2018 से अब तक नहीं मिला है। अत: सभी परिवारों को 10-10 हजार रूपये क्षतिपूर्ति राशि दिया जाए।

10वीं 12वीं के छात्राओं हेतु कन्या छात्रावास की सुविधा दी जाए। पुलिस चौकी कनकबीरा के भवन निर्माण हेतु भूमि एवं बजट आवंटित की जाए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कनकबीरा में एमबीबीएस डॉक्टर पदस्थ की जाए।

वन्य जीवों से किसानों के फसलों एवं घरों को नुकसान पहुंचाये जाने पर क्षतिपूर्ति राशि दी जाए। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले रिश्तेदारों से बेरियर में शुल्क न लिया जाए। खम्हारपाली एवं ग्राम अचानकपाली में मोबाईल कनेक्टीविटी हेतु टावर स्थापित की जाए। पहुंच विहीन ग्राम नरगीखोल हेतु लात नाला में पुलिया निर्माण किया जाए।


अन्य पोस्ट