सारंगढ़-बिलाईगढ़

सीएम ने शाकंभरी बोर्ड का गठन कर समाज को दी नई दिशा-रामकुमार
29-Jan-2023 6:14 PM
सीएम ने शाकंभरी बोर्ड का गठन कर समाज को दी नई दिशा-रामकुमार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 29 जनवरी। महानदी चित्रोत्तपल्ला तट जशपुर कछार में शाकंभरी जयंती महोत्सव एवं भूमि पूजन तथा लोकार्पण समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तरी जांगड़े, कार्यक्रम अध्यक्ष शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल राज्य मंत्री दर्जा, विशिष्ट अतिथि पदमा मनहर उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग,अरुण मालाकार अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ग्रामीण, वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, वैजयंती लहरे जिला पंचायत सदस्य, अनिका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति,भागीरथी चंद्रा जनपद सदस्य,छेदूराम साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति जशपुर,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,त्रिनाथ पटेल अध्यक्ष कोसरिया पटेल समाज,बसंत मोरे का मरार समाज ने करमा नृत्य के साथ भव्य स्वागत अभिनंदन किया और अगुवाई करते हुए गांव -गांव के इष्ट देव घोड़ा धार तक स्वागत करते हुए लेकर गए जहां सभी अतिथियों ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर समस्त अतिथियों का समाज के बंधुओं ने साग ,भाजी,टुकना  के साथ सभी का स्वागत अभिनंदन किया कार्यक्रम को सर्वप्रथम अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने संबोधित किया और कहा कि आज बड़े ही खुशी की बात है कि हमारे बीच शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष भाई रामकुमार पटेल जी का आगमन हुआ है। आप सब मरार समाज ने हम सब का अभूतपूर्व स्वागत किया उसके लिए आप सभी का आभार प्रकट करता हूं साथ ही मैं बताना चाहूंगा कि मैं भी आप ही के समाज से आता हूं और आप ही के बीच का हूं।

उन्होंने कहा, सीएम के नेतृत्व में हम सबको नेतृत्व करने का मौका मिला है जिनके हाथ को हम को मजबूत करना है। कांग्रेस की सरकार में सभी वर्ग खुशहाल हैं आप सब भी सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़े और एक बार पुन: विधायक उत्तरी जांगड़े व कांग्रेस पार्टी के ऊपर अपना आशीर्वाद बनाए आप सबको बहुत-बहुत बधाई।

नुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष पदमा मनहर ने शाकंभरी जयंती की बधाई और शुभकामना देकर समाज को आगे बढऩे प्रेरित किया। तत्पश्चात कार्यक्रम को विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि आज हमारे बीच शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष भैया रामकुमार पटेल जी पहुंचे हैं, जो हमारे लिए खुशी का विषय है। आप सब ने हम सब का आत्मीय स्वागत किया उसके लिए आभार प्रकट करती हूं आप सब मेहनती हैं और आप सबके मेहनत के कारण ही हम सबको बढिय़ा-बढिय़ा साग सब्जी खाने को मिलता है।

उन्होंने कहा, साग सब्जी के साथ साथ आप सब आगे बढ़े बच्चों को पढ़ा लिखा कर कलेक्टर एसपी बनाए और समाज को आगे बढ़ाएं मैं सदैव आप सबके साथ खड़ी रहूंगी जशपुर के विकास में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी।

आपके समाज के भवन निर्माण के लिए 10 लाख की घोषणा हुई है जो जल्द ही बनेगी।

अंत में शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने कहा कि आज कांग्रेस की पूरी टीम यहां उपस्थित है मैं सभी का आभार प्रकट करता हूं कि यह अवसर हम सबको मिला है आज हमारा समाज बहुत पिछड़ा हुआ है जिसे आगे बढ़ाने प्रदेश के सीएम ने शाकंभरी बोर्ड की स्थापना कर समाज को नई दिशा दी है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधाता पटेल सरपंच प्रतिनिधि,माली समाज के अध्यक्ष राम माली, झाड़ू माली,फिरतू माली, विकास पटेल,महेश माली, लक्ष्मी माली,जीवन माली, पोकलो माली एवं अतिथि गण महेंद्र गुप्ता विधानसभा राजीव मितान क्लब समन्वयक,राजकमल अग्रवाल युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष,धनेश भारद्वाज विजय सिदार,नागेश्वर महंत, अशोक केजरीवाल,राजेंद्र वारे सागर दीवान,गौरी शंकर चंद्रा सनत चंद्रा,संतोष आदित्य गोपाल आदित्य,प्रकाश आदित्य, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे और बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि व गणमान्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट