सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के बेरोजगारों को बड़ी राहत देते हुए आगामी वित्तीय वर्ष से बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है। उक्त घोषणा से जहां प्रदेश के बेरोजगार युवाओं में हर्ष व्याप्त है तो वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अपने मुखिया के जन कल्याणकारी नीति से गदगद हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में पहले से ही बेरोजगारों के लिए कांग्रेस ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, जिसे मुख्यमंत्री ने अमलीजामा पहनाते हुए 26 जनवरी को विधिवत घोषणा किया। युवा कांग्रेस सारंगढ़ के विधानसभा महासचिव युवा हस्ताक्षर हर्ष यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सीएम भूपेश बघेल और क्षेत्रीय विधायक उत्तरी गणपत जांगडे को धन्यवाद ज्ञापित किया।
घोषणा के क्रम में बस्तर, सरगुजा समेत प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी पर्वों के उत्तम आयोजनों के लिए समस्त ग्राम पंचायतों को 10 हजार रूपए प्रतिवर्ष देने की जन कल्याण कारी घोषणा भी रही।
हर्ष यादव ने विज्ञप्ति के माध्यम से यह भी कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम के नेतृत्व में प्रचंण्ड मतों से प्रदेश में पुन: कांग्रेस की सरकार बनेगी वहीं सारंगढ़ विधानसभा मे भी पुन: कांग्रस का विधायक चुनकर आएगा।