सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 20 जनवरी। ग्राम सिंघनपुर में तीन दिवसीय संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ विशिष्ट अतिथि देवनारायण वर्मा सतनामी विकास परिषद सारंगढ़, विधायक प्रतिनधि गनपत जांगड़े, नंदनी वर्मा पूर्व जिपं सदस्य, संतोष भारद्वाज जस, विष्णु चंद्रा, अशोक वर्मा पूर्व जनपद सदस्य, छेदू राम साहू पूर्व जस लक्ष्मीनारायण लहरें पत्रकार, विनोद मधुकर, राम बाई गोपी चंद वर्मा उपसरपंच,अध्यक्षता खेलबाई कोमल वर्मा सरपंच की उपस्थिति में गांव में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
सिंघनपुर के बाजार स्थल में स्थापित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर नमन किए । समस्त अतिथियों का ग्राम वासियों का आयोजन समिति ने पुष्प हार से स्वागत कियें । विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने कहा कि आप सब के गांव में बहुत ही सुंदर गुरु घासीदास जयंती समारोह आयोजित हुई । आयोजन समितियों ग्राम वासियों को बधाई साथ ही सारंगढ़ में 18 दिसंबर को तीन दिवसीय गुरु घासीदास जयंती मनाई गई जिसके लिए मैं देवनारायण विकास परिषद के अध्यक्ष का आभार प्रकट करता हूं।
कार्यक्रम के अंत में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया परम पूज्य बाबा गुरु घासी दास, भीमराव अंबेडकर का जयकारा लगाकर कहा कि आज हमारा समाज बहुत पिछड़ा हुआ है हम सबको नशा -पान त्याग कर अपने बाल बच्चों को आगे बढ़ाना है तब जाकर समाज आगे बढ़ेगा भले ही एक रोटी कम खाएं लेकिन बच्चों का अवश्य पढ़ाएं और कलेक्टर, एसपी, विधायक बनाएं । आज हमारे समाज के युवा साथी ज्यादातर नशा पान करते हैं, जिसके कारण हमारा समाज पिछड़ा हुआ है। मैं सभी से आह्वान करती हूं कि नशा पान त्याग कर परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग में चलकर समाज को आगे बढ़ाएं। आप सबको बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं। इस अवसर पर गांव के पंचगण शशि कला वर्मा, रमेश वर्मा हरिहरनाथ जांगड़े, एवं अन्य पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से प्रधानमंत्री से जुड़ेंगे छात्र
सारंगढ़, 20 जनवरी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा का छठवां संस्करण 27 जनवरी को आयोजित होगा। परीक्षा की तैयारी कैसे करें विद्यार्थी, तनावमुक्त वातावरण कैसे बनाएं, सहित विभिन्न विषयों पर विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे। इस मौके पर देश के बच्चे प्रधानमंत्री से सीधे जुड़ेंगे। सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले में परीक्षा पे चर्चा के लिए समिति का गठन किया गया है। जो स्कूल में संपर्क स्थापित करेगी और टीवी, प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को जोडऩे का कार्य करेगी। 20 को आर्ट एवं पेंटिंग स्पर्धा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत सारंगढ़ में 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थी हेतू पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जो कि मोना माडर्न स्कूल, अशोका पब्लिक स्कूल तथा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल सारंगढ़ में सम्पन्न होगा तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 2 बजे अशोका स्कूल के सभा स्थल में आयोजित किया जाएगा। इस कार्य के लिए समिति के पदाधिकारियों ने विद्यालयों से सम्पर्क स्थापित किया। यह कार्यक्रम आज समय 12 बजे से आरम्भ होगा।