सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 17 जनवरी। ग्राम ग्वालीनडीह में रविवार को भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में दूर दराज के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करने विधायक जांगड़े, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरूण मालाकार जिला पंचायत सभापति तुलसी विजय बसंत अनिका बिनोद भारद्वाज, वैजन्ती नंदू लहरे, जनपद पंचायत सदस्य प्रणय सिंह वारे, ग्राम पंचायत ग्वालीनडीह के सरपंच कौशल भारती, एन.एस.यु.आई रायगढ़ जिला अध्यक्ष सतपुरस महर्षी कामता प्रसाद अंबेडकर, खगेश्वर रात्रे, ठिकानाथ मनहर की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ।
विधायक उत्तरी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से गांव - गांव में छिपे प्रतिभावान कलाकार सामने आते है। साथ ही गांव में भाईचारे और एकता भी बनी रहती है। उन्होंने भव्य आयोजन के लिए समिति को बधाई दी।
डांस प्रतियोगिता के विजेता दुर्ग भिलाई के प्रतिमा गु्रप रहें, वहीं उपविजेता भोला डांस गु्रप रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल भारती, संरक्षक आर्यन मल्होत्रा, उपाध्यक्ष नीरज जांगड़े, बबलू निराला, कोषाध्यक्ष सूरज बंजारे, परशुराम, सचिव डमरू भारती, अरुण रायकर, सह- सचिव सचिन रॉयल, अमर भारती और विशेष सहयोगी निर्मल भारती, अनिल वारे ने समिति के सभी सदस्यों और गांव के लोगो का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।