सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 12 जनवरी। सरसींवा के समीपस्थ ग्राम पंचायत धोबनी में वर्ष 2021-22 आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में हुए भ्रष्टाचार की खबर प्रकाश में आई है, जहाँ प्रार्थिया भ्रष्टाचार की शिकायत जिला कलेक्टर एवं क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय से की है ।
प्रार्थिया सुभद्रा पात्र ने पत्रकारों से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उनके द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती 2021-22 में आवेदन किया गया था, जहाँ सुभद्रा पात्र की सूची में उनका नाम दूसरे नम्बर पर था वहीं कुल अंक के अनुसार सभी अभ्यर्थियों में प्रथम होना चाहिए था, किंतु कुछ लोगों द्वारा षडयंत्र पूर्वक साँठगाँठ कर भ्रष्टाचार कर सूचना पटल से उनका नाम सूची को सूचीपटल से उखाडक़र हटा दिया गया। वहीं किसी दूसरे को को नियुक्ति दे दी गयी।
ज्ञात हो कि प्रार्थिया ने बताया कि उक्त सहायिका पद हेतु उनके पास कुछ लोगो ने आकर नियुक्ति हेतु पैसों की मांग की थी, जहाँ प्रार्थिया द्वारा पैसे देने हेतु असमर्थता एवं अपनी आर्थिक तंगी बताई गई। जिससे व्यक्ति विशेष लोगों द्वारा साँठगाँठ कर भ्रष्टाचार कर उक्त महिला का पात्र होते हुए भी उनका नाम हटा कर पैसे लेकर अन्य को नियुक्ति दे दी गयी। जहाँ प्रार्थिया ने जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कलेक्ट एवं विधायक से भर्ती में हुए भ्रष्टाचार और अपारदर्शिता पूर्वक नियुक्ति की शिकायत की है।
यदि प्रार्थिया की शिकायत सही पाई गई तो पूरा विभाग लपेटे में आ सकता है। लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी कर्मचारियों को इन दिनों अपनी नौकरी चले जाने तक का भय नहीं जो खुले आम लेनदेन कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे हुए है।
वहीं प्रार्थिया का कहना है कि यदि उक्त भर्ती में हुए भ्रष्टाचार का जाँच कर यदि त्वरित निराकरण नहीं किया गया तो वह आगे मुख्यमंत्री के पास जाएंगी और न्यायालय की शरण भी ले सकती है।