सारंगढ़-बिलाईगढ़

एसडीओ से मिलकर पूर्व विधायक ने रखीं आवेदन प्रमाण पत्र बनाने की मांग
11-Jan-2023 8:17 PM
एसडीओ से मिलकर पूर्व विधायक ने रखीं आवेदन प्रमाण पत्र बनाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 11 जनवरी। सारंगढ़ पूर्व विधायक कामदा जोल्हे 10 जनवरी को सारंगढ़ में सारंगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोनिका वर्मा से मिलकर आवेदन सौंपी और कोसीर उप - तहसील  में जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनाए जाने की मांग की गई।

अनुविभागीय अधिकारी  राजस्व मोनिका वर्मा ने आश्वासन दिया है कि कोसीर में भी अब प्रमाण पत्र बनेंगे।

इस अवसर पर जोल्हे के साथ दीनानाथ खूंटे, शिवम चंद्रा कार्यालय पहुंचे थे ।


अन्य पोस्ट