सारंगढ़-बिलाईगढ़

हत्या का फरार आरोपी हथियार समेत गिरफ्तार, अब तक चार पकड़े जा चुके हैं, चार की तलाश
08-Jan-2023 8:46 PM
हत्या का फरार आरोपी हथियार समेत गिरफ्तार, अब तक चार पकड़े जा चुके हैं, चार की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 8 जनवरी। छह माह पुराने हत्या मामले के मुख्य आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

अब तक हत्या के 8 आरोपियों में से 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है । अन्य 4 आरोपी फरार है जिनकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। 

पुलिस के अनुसार 29 जून 22 को अपने साथी के साथ कोसीर सेलून आया था जहां पर पुरानी बात को लेकर नाबालिग ने मृतक से पुरानी विवाद को लेकर अपने साथी आरोपी प्रशांत उर्फ चिकी को फोन कर आज बंटी को गाड़ी चढ़ाकर मारेंगे कहकर गाड़ी में लडक़े को बिठाकर लाने बोला ।

आरोपी एवं नाबालिग ने बंटी व मृतक बीरू दास महंत और उसके साथी जो मोटर सायकल में सवार थे, उनका पीछा करते रहे और बंटी अपने गांव रक्शा भागने लगा। रक्शा चौक के पास बंटी और मृतक बीरूदास उसके साथियों को आरोपी घेरकर उनके साथ लड़ाई झगड़ा करने लगे और इसी दौरान मुक्तिधाम रक्शा के पास बीरू दास महंत अपने साथियों के साथ जिस मोटर सायकल में सवार था उसके ऊपर आरोपी प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी जो कार चला रहा था और अन्य आरोपी उसमें सवार थे उसे बंटी के ऊपर जान से मारने की नीयत से चढ़ा दिया। इस घटना से बीरू दास महंत निवासी बालपुर की मौके पर ही मौत हो गईऔर उसके तीन अन्य साथी घटना में घायल हो गए। घटना की सूचना थाने में प्राप्त होने पर मर्ग पंजीबद्ध कर जांच कर धारा 302, 307, 147, 148, 149 भादवि कायम किया गया।

घटना की विवेचना में घटनाकारित वाहन वेगनआर का चालक प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी उम्र 26 वर्ष अपने 6 अन्य साथी जो नाबालिग है के साथ घटना को अंजाम देना पाया गया जिनके विरुद्ध साक्ष्य संकलन कर 30 नवंबर 22 को दो नाबालिग को तथा 7 जनवरी 23 को मुख्य आरोपी प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी कोगिरफ्तार कर रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया  गया। इसके अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त वाहन को छिपाने वाला तथा आरोपियों का सहयोगी निरंजन बंजारे को धारा 212, 201 भादवि का साक्ष्य प्राप्त होने पर गिरफ्तार कर 7 अगस्त 22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी जो मामले का मुख्य आरोपी तथा फरार आरोपी जिसके संबंध में मुखबीर के जरिये सूचना प्राप्त होने पर आरोपी के मामा के घर सिंघनपुर में थाना कोसीर के टीम द्वारा दबिश दी गई।

विदित हो आरोपी पुलिस को देखकर  रामगोपाल यादव पर भरी हुई पिस्टल तान कर चोट पहुंचा कर भागने का प्रयास किया । इस दरम्यान आर. धनंजय खाण्डेकर और सुरेश वर्मन के सहयोग से आरोपी को अपने गिरफ्त में लिया गया। इस कार्यवाही में थाना कोसीर स्टाफ द्वारा आरोपी को हिरासत में लिया गया । आरोपी के पास से एक पिस्टल तथा 8 नग 9 एम.एम. जिन्दा राउण्ड भी बरामद की गई है। इस विषयक थाना कोसीर में आरोपी प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिकी के विरूद्ध धारा 353 भादवि तथा 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम की गई है। जिसमें विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।


अन्य पोस्ट