सारंगढ़-बिलाईगढ़

लगातार धर्मांतरण भविष्य के लिए घातक - मयूरेश
05-Jan-2023 2:45 PM
लगातार धर्मांतरण भविष्य के लिए घातक - मयूरेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 5 जनवरी।
  जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी एवं वार्ड 4 के पार्षद मयूरेश केशरवानी ने 2 दिन पूर्व हुए नारायणपुर की घटना के मुद्दे पर विज्ञाप्ति जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार धर्मांतरण की घटनाएं हो रही है जो कि धार्मिक शांति के लिए भयंकर घातक है। जब से कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में आई है प्रथम दिवस से धर्मांतरण की शिकायतें देखने सुनने को मिल रही है। विशेष तौर पर भोले भाले आदिवासी भाइयों  व गरीब वंचित वर्ग को बहलाफुसला कर जबरन धर्म बदलने पर मजबूर किया जा रहा है। 

धर्मांतरण का खेल खेलकर जहां भोले भाले आदिवासियों को अपने मूल धर्म से अलग किया जा रहा है वहीं देश के प्रति भी उनके मन में जहर भरा जा रहा है। राजनीतिक संरक्षण के बिना यह सब असंभव है।  

एसपी रैंक के अधिकारी भी आज इस धर्मान्तरण की वजह से उपजे विवाद का शिकार हो रहे हैं तो आम व्यक्तियों को ये धर्मांतरण वाले एजेंट क्या महत्त्व देते होंगे।

 इस सब के बीच कांग्रेस सरकार के मंत्री और नेता धर्मातरण को अपनी राजनीतिक मजबूती का आधार मानकर एजेंटों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। किसी व्यक्ति को लालच देकर और बाद में दबाव बनाकर धर्म बदलवाना कानूनन जुर्म है। 

इन सबके वजह से आने वाले वर्षों में स्थिति बहुत खतरनाक होते देर नहीं है। जिन मामलों में एसपी रैंक के अधिकारी भी महफूज नहीं उन मामलों को राजनीतिक दल स्वार्थ के परे सरकार को सोचना चाहिए और धर्मान्तरण पर कड़े कदम उठाने चाहिए। 

 


अन्य पोस्ट