सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 5 जनवरी। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कांग्रेसी नेता आरक्षण संशोधन विधेयक राज्यपाल के हस्ताक्षर की मांग को लेकर रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान से जन अधिकार रैली निकालने के लिए एकत्र हुए । वही मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, मंत्री , विधायक के साथ नेता मौजूद थे । जन अधिकार रैली को मंत्री मुख्यमंत्री कांग्रेस प्रभारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधित किया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस को 70 समाजों का समर्थन मिला हुआ है।
इस जन अधिकार रैली में एक लाख कार्यकर्ता और समर्थकों की उपस्थिति हुई है। प्रदेश भर के हर जिले से भारी संख्या में कांग्रेसी इस रैली में शामिल होने पहुंचे हैं ।यह रैली जनता के हक के लिए ऐतिहासिक रैली है।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा से स्थानीय नेताओं ने मुलाकात की। कांग्रेस नेत्री सरिता मल्होत्रा, घनश्याम मनहर, पद्मा घनश्याम मनहर, नपा उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार के साथ ही साथ अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।


