सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 4 जनवरी। कथित पत्रकारों पर वसूली का आरोप लगाते हुए क्रशर और चूना भठ्ठा मालिक एसपी कार्यालय पहुँचकर लिखित शिकायत दी।
ज्ञात हो कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के गुड़ेली-टिमरलगा में सैकड़ों की संख्या में क्रशर मौजूद हैं। क्रशर मालिकों का आरोप है कि कुछ कथित पत्रकारों द्वारा यहां आए दिन क्रशर मालिकों को धमकाया जा रहा है और क्रशर बंद करने की धमकी भी दी जाती है। जिसको संज्ञान में लेते हुए क्रशर यूनियन की तरफ से एसपी कार्यालय जाकर लिखित शिकायत दी गई, वहीं कुछ विशिष्ट पत्रकारों को भी अवगत कराया गया है।
शिकायत में कहा कि यहां गुड़ेली-टिमरलगा में आए दिन पत्रकारों की बाढ़ सी आ रही है, जिससे हम लोग मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। नियम पर गाडिय़ां चल कर बेरियर से पार हो रही है, उसको भी बेरियर से पहले रोक कर अवैध वसूली की मंशा से कुछ फर्जी पत्रकार द्वारा गाड़ी रोककर अवैध वसूली की जा रही है।
क्रशर और चूना भ_ा मालिक एकजुट होकर ज्ञापन सौंपने एसपी कार्यालय पहुँचे हुए थे, जिसमें कौशिक साहू, सुभाष पटेल, नागेंद्र बसंत विनायक क्रशर, मां बंजारी क्रशर, हनुमान क्रशर, अपूर्वा क्रशर, मंगलम मिनरल्स, केजरीवाल क्रशर, तमन्ना क्रशर उद्योग, राज मिनरल्स,गुरु मिनरल्स, शुभ मिनरल्स , मां शक्ति मिनरल्स, श्याम मिनरल्स, छत्तीसगढ़ मिनरल्स , कविता ग्रामोद्योग, एसएन मिनरल्स, कामेश ग्रामोद्योग , श्याम स्टोन, शारदा मिनरल्स, शौर्य क्रशर, तिरुपति क्रशर, वृंदावन क्रशर वह पूजा क्रशर के संचालक मौजूद थे ।


