सारंगढ़-बिलाईगढ़
सरसींवा, 3 जनवरी। सरसींवा से 3 किमी दूर ग्राम पंचायत बालपुर में 2 जनवरी से बड़े भजन मेला शुरू हो गया है। मेले में आने वाले समस्त लोगों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है।
भजन मेला की शुरुवात सर्वप्रथम गांव के प्रतिष्ठित एवं रामनवमी समाज के मुखियाओं द्वारा महिलाओं के सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा निकालकर जैतखंब तक पहुंचकर भक्तों के द्वारा नवनिर्मित जैतखंभ का पूजा अर्चना होने के बाद कलश को नवनिर्मित जैतखंभ पर स्थापित कर दिया जाता है। तत्पश्चात भजन मेला में बाहर से आए हुए श्रद्धालु लोग मेला प्रांगण में चांदनी लगाकर अपने रहने की व्यवस्था बनाते हैं और 3 दिन तक राम के नाम का भजन गाते हुए राम भक्ति में विलीन हो जाते हैं।
भजन मेला के अंतिम दिन भंडारा का प्रसाद लेकर वापस जाने की तैयारी करते हैं।
वहीं मेला देखने आए हुए लोगों द्वारा मनोरंजन के लिए आए हुए साधनों से मनोरंजन भी करते है। वहीं मेला में आए हुए अनेक प्रकार के दुकानों से अपनी आवश्यकताओं के अनुसार घरेलू उपयोग के सामग्री खरीद कर अपने-अपने घर को रवाना होते हैं। इस वर्ष बड़े भजन मेला ग्राम बालपुर मेले में बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय द्वारा मेले में आए हुए समस्त श्रद्धालुओं के लिए दो टाइम का भोजन मेला शुरू से आखरी 3 दिन तक का व्यवस्था किया गया है।


