सारंगढ़-बिलाईगढ़
अधेड़ ने पेड़ पर फांसी लगाई फांसी
31-Dec-2022 7:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ़, 31 दिसंबर। कोसीर मुख्यालय के ग्राम मुड़वाभांठा में आज यादराम निराला ने अपने खेत में महुआ पेड़ पर फांसी लगा की आत्महत्या कर ली है।
सुबह सुबह लोग खेत गए तो, उस दौरान खेत में पेड़ पर लाश देख घटना की जानकारी कोसीर थाना को दी। पुलिस घटना स्थल में पहुँचकर महुआ पेड़ के डाली पर लटकी लाश को पंचनामे के आधार पर यादराम निराला (53) के रूप में किया।
यादराम के पुत्र ने कहा कि पिताजी दो दिन पहले घर से निकले थे। वह गांव के एक आदमी से 500 रुपये लिया है यह बात जिनसे रुपये लिए थे वह बताया घर नहीं आये थे। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यादराम बहुत अधिक शराब पीता था और परेशान भी था।
यादराम के परिवार में उनकी बूढ़ी मां और एक बेटा और 4 बेटियां हैं। उनकी पत्नी उनके साथ नहीं रहती हैं। पुलिस ने विवेचना कर जांच में जुट गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


