सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 29 दिसंबर। सारंगढ़ ब्लॉक से आठ किमी दूर ग्राम सालर बस्ती के निवासी लंबे समय से पेयजल समस्या से गुजर रहे है। इस बस्ती की आबादी 6 सौ के लगभग है जो बरसों से पेयजल संकट से जूझ रहे है। पर इनके इस समस्या का हल निकालने वाला कोई नहीं है।
सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत घर घर पानी पहुंचने का लक्ष्य इस गांव में आके दम तोड़ देता है। जल जीवन मिशन का कोई लाभ इन ग्रामीणों को नहीं मिल रहा, जिससे निवासी नाराज और परेशान है। बस्ती वाले एक किमी दूर गांव के बाहर स्कूल में लगे बोरवेल से रोज पीने का पानी लाने को मजबूर है। ग्रामीणों का कहना है की पानी की समस्या बरसात और ठंड ने थोड़ी कम रहती है। पर गर्मी आते ही पेयजल की समस्या विक्राल रूप ले लेती है। और बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ता है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया की गांव में पानी का स्रोत बहुत कम है जिसके कारण यहां बोरवेल खोदवाने पर भी पानी नहीं आता। कभी किसी बोर में पानी आ भी गया तो चौबीस घंटे में कुछ बाल्टी पानी मिल पाता है।
जल जीवन मिशन से वंचित ग्रामवासी
सालर से लगे अन्य गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी की आपूर्ति घर घर की जा रही है। पर पानी की समस्या से जूझ रहे इस गांव में जल जीवन मिशन का अब तक कोई नामोनिशान तक नहीं है। भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से ग्राम सालर के निवासी पूरी तरह से वंचित है।


