सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 28 दिसंबर। नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ की भटगांव तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जुनवानी में भव्य पांच दिवसीय संत शिरोमणि गुरूघासी दास बाबा जयंती समारोह का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने जैत खाम की पूजा अर्चना कर की । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में। सहदेव सिंह सिदार जनपद पंचायत सदस्य, भागीरथी चंद्रा अध्यक्ष जोरा सोसायटी ,दिनेश केवट सरपंच प्रतिनिधि, अमित यादव अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब जुनावानी रहे ।
ग्राम जुनवानी में गुरुघासी दास जयंती का यह वर्ष 50 वां वर्ष होने जा रहा है। हर वर्ष ग्रामवासी बड़े धूम धाम से जयंती मनाते आ रहे है।
पंच दिवसीय जयंती के पहलेदिन ग्रामवासियों ने कलश यात्रा निकाल कर ग्राम भ्रमण की और सतनाम का संदेश दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय चंद्रदेव राय ने जयंती समारोह में उपस्थित समाज को को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुघासी दास बाबा की बताए रास्ते पर मानव समाज चले निश्चित ही मानव समाज का कल्याण होगा। मानव समाज जीवन को जो सोचने, बोलने, समझने का उपहार ईश्वर ने दिया है। अन्य कोई और जीवों को नहीं मिला है। इस लिए हम सब को मानव - मानव एक समान की नारे के साथ आपसी भाई चारे से मिलकर काम करना है।
विधायक राय ने आगे कहा छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल की सरकार गुरुघासीदास बाबा के बताए मार्ग पर चल रहे है। और सभी का राशन कार्ड बना है, चाहे गरीब हो या अमीर सभी को खाद्यान्न योजना के तहत चावल मिल रहा है। आज छत्तीसगढ़ के सर्वाहारा समाज के की विकास 4 सालो में जितना हुआ है उतना पिछले 15 सालो में नही हुआ है। आज हमारे विधान सभा में 4 साल में 5 तहसील है, जिला का सौगात मिला है ताकि लोगो को नजदीक में ही उनकी समस्या का हल किया जा सके। आज छोट े- छोटे सोसायटी बनाए गए है। जिससे किसानों को धान बेचने एवं खाद बीज लेने में आसानी हो सके। किसानों का कर्जा माफ कर 4 साल में किसानों से 2600 में धान खरीद रहे है ताकि अन्नदाता मजबूत हो सके।
भटगांव में उपपंजीयक की मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी है आने वाले समय में जमीन की राजिष्ट्री के लिए बिलाईगढ़ जाना नही पड़ेगा भटगांव में ही आप लोगो का काम हो जाएगा। गांव में समुदायकीय भवन, स्कूल में अतिरिक्त कमरा, आंगन बाडी भवन, मुक्ति धाम,सार्वजनिक शौचालय, गौठान निर्माण सहित सरकार की विभिन्न योजना का कार्य प्रगति पर है और कुछ काम हो चुका है, जिसका लाभ सभी को मिलेगा।
जयंती समारोह के इस मौके पर राज कुमार टंडन अध्यक्ष जयंती समिति, संभू पुरैना, अविनाश बंजारे, महेंद्र बंजारे, विनोद बंजारे, रंजित पुरैना, मोती लहरे, दिलेश कुमार पुरैना, रमेश निराला, पवन पुरैना, भीखम टंडन, गनपत बंजारे (पत्रकार) तिहारू बंजारे सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।


