सारंगढ़-बिलाईगढ़
कलेक्टर जनदर्शन में दिव्यांग को मिला राशन कार्ड
27-Dec-2022 7:47 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 27 दिसंबर। कलेक्टर जनदर्शन में बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पेंड्रावन निवासी सूरज साहू राशन कार्ड संबंधित समस्या को लेकर जिला कार्यालय आए थे। सूरज जन्म से दोनों पैरों से विकलांग है, उन्हें राशन कार्ड में 10 किलो चावल मिलता है, जिसे अपडेट कराकर 35 किलो चावल मिलने की अर्हता हेतु उन्होंने कलेक्टर के समक्ष आवेदन किया।
कलेक्टर ने उक्त आवेदन पत्र खाद्य विभाग के अधिकारी को तत्काल राशन कार्ड अपडेट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव ने तत्काल राशन कार्ड अपडेट किया, जिसे कलेक्टर ने मौके पर ही राशन कार्ड प्रदान किए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


