सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 26 दिसंबर। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात जिले की सभी मतदान केंद्रों में सार्वजनिक रूप से श्रवण किया। साथ ही साथ प्रत्येक मतदान केंन्द्रो में देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी का जयंती मनाया ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी माह के अंतिम रविवार को 11 बजे रेडियो, टीवी पर अपनी मन की बात करते हैं। पीएम की मन की बात वर्ष 2022 का अंतिम कार्यक्रम था, जिसे देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ करोड़ों देशवासी ने सुना। प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के समापन पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भारत की राजनीति में उनकी योगदान को याद किया ।
विदित हो इसी कड़ी में शाम जिला भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान की उपस्थिति में पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ केशरवानी, अरविन्द हरिप्रिया व जिला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान ने अटल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला व उपस्थिति सभी कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नेताओं ने अटलजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
जुगल केशरवानी, भुवन मिश्रा, ज्योति पटेल, अमित अग्रवाल, अजय गोपाल, मनोज जायसवाल, दुर्गा प्रताप ठाकुर कुलकित चंद्रा, दीनानाथ खूंटे, विश्व नाथ बहिदार, मनोज मिश्रा, मनोज लहरे, मयूरेश वानी, गणेश महाजन, रामौवतार यादव, चन्द्रिका सिंह ठाकुर, रमेश तिवारी, पूर्णिमा मनहर, राजा गुप्ता, निखिल केशरवानी, तुलाराम अवधेश ठेठवार,नयन बेहार, उमेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजय गोपाल व आभार प्रदर्शन पूर्व नपा अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने किया।


