सारंगढ़-बिलाईगढ़

निर्माणधीन पुल का विधायक ने किया निरीक्षण, अफसरों की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी
25-Dec-2022 6:58 PM
निर्माणधीन पुल का विधायक ने किया निरीक्षण, अफसरों की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ, 25 दिसंबर। ब्लॉक के बहुप्रतीक्षित मांग गोडा से टाँगर को जोडऩे वाली पुल निर्माण का कार्य द्रुत गति से जारी है लगभग 5 करोड़ के लागत से निर्माणाधीन सेतु पुल का आज उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने  औचक निरीक्षण किया जहाँ उन्होंने विभागीय अधिकारी एसडीओ एवम इंजीनियर को अनुपस्थित पाया।

इस संदर्भ में विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि आज गोडा से टाँगर को जोडऩे वाली निर्माणधीन सेतु का औचक निरीक्षण किया जहां विभाग के कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं थे जो लापरवाही को उजागर करती है लगभग 5 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सेतु पुलिया के निर्माण कार्य बिना अधिकारियों के अनुपस्थिति में होने से गुणवत्ता पर सवाल उड़ रहे हैं इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उच्च अधिकारियों को इस गम्भीर लापरवाही की शिकायत की जाएगी।


अन्य पोस्ट