सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़ के कटेकोनी में युवक की मिली थी लाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 20 दिसंबर। नशे में विवाद के बाद 3 युवकों ने सिर कुचलकर दोस्त की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार की सुबह सारंगढ़ कटेकोनी मुख्य मार्ग पर एक युवक की लाश की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय चौधरी मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां घनश्याम कुर्रे ने बताया कि इसका पुत्र अजय कुर्रे 18 मार्च की रात को लगभग 8 बजे मेला देखने जा रहा हूं कहकर निकला था जो रात भर से घर नहीं आया। सोमवार सुबह गांव में हल्ला हुआ कि गांव के बाहर होरी डोली के पास इसके लडक़े अजय का शव पड़ा हुआ है। खबर मिलते ही प्रार्थी मौके पर जाकर देखा तो इसके लडक़े अजय कुर्रे के सर व चेहरे के बाई भाग पर गंभीर चोट के निशान थे। घनश्याम ने बताया कि रात्रि में गांव के हंसराज निराला और जसवंत निराला के साथ उसके पुत्र को घूमते हुए देखा गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मौके पर ही मर्ग कायम करते हुए धारा 302 का अपराध अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजेश कुकरेजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, उप पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से अवलोकन कर थाना प्रभारी विजय चौधरी को इन्वेस्टिगेशन के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। जिसका पालन करते हुए कोतवाली पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए संदिग्धों को उनके घर से धर दबोचा साथ ही अपने लोकल सूचना तंत्र के माध्यम से घटना के संबंध में प्रारंभिक जानकारी निकाल ली।
पूछताछ पर संदेहियों ने बताया कि रविवार रात 8 बजे मृतक अजय कुर्रे और आरोपी हंसराज निराला एवं जसवंत निराला ने पहले एक साथ शराब पी उसके बाद यह लोग और शराब पीने की इच्छा से गांव से बाहर की ओर आ गए तभी गांव के ही अमित कोसले और संतोष कुर्रे सारंगढ़ से ड्यूटी के बाद अपने गांव लौट रहे थे तो रास्ते में इन तीनों ने अमित को रोक लिया और उसे शराब ढूंढने चलने को कहने लगे तब अमित संतोष कुर्रे को उसके घर छोडक़र उन तीनों को लेकर फिर शराब सेवन के लिए निकल पड़े। रात्रि लगभग 12 बजे चारों अत्यधिक शराब के नशे में आ गए। अजय कुर्रे शराब के नशे में तीनों से विवाद कर उन्हें गाली गलौज कर रहा था तब गुस्से में आकर पहले तो तीनों ने मिलकर उसे हाथ मुक्के लात से मारा जब वह जमीन पर गिर पड़ा तो हंसराज निराला ने पास पड़ा पत्थर उठाकर उसके चेहरे पर पटक दिया जिससे मृतक के सिर और चेहरे के बाएं भाग पर गंभीर चोट आ गई और मौके पर ही अजय की मृत्यु हो गई।
घटना के बाद अमित कोसले ने हंसराज और जसवंत को उनके घर छोड़ दिया और खुद भी घर जाकर सो गया। घटना में प्रयुक्त पत्थर को पुलिस ने सामने के खेत से बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


