सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंंगढ, 17 दिसंबर। पिछले 4 सालों में छत्तीसगढ़ सरकार का प्रमुख विजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती पर रहा । इसका कारण साफ है कि- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांव से आते हैं और वे खुद किसान है। उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था और छत्तीसगढिय़ा अस्मिता के सहारे आम जनता की नब्ज पकडऩे का काम किया है। राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कारों की झड़ी लगाने वाली छत्तीसगढ़ की इन योजनाओं ने छग को नया पहचान दिया। गांव, गरीब और किसानों से जुड़ी योजनाएं जिसके सहारे आम जनता की जेब में सीधे पहचान पैसा पहुंचाने का काम, फोकस भूपेश सरकार ने किया। नरवा, गरवा, घुरवा और बारी छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी ने राष्ट्रीय स्तर पर धूम मचाया है।
छत्तीसगढ़ गर्त में जा रहा है-केरा बाई
भाजपा की पूर्व विधायक केराबाई मनहर ने कहा कि - छत्तीसगढ़ में नशे की हर वस्तु उपलब्ध है। हत्या, आत्महत्या, रेप, डकैती के मामलों में छत्तीसगढ़ देश में दसवें स्थान पर है। सरकार ने धान का बोनस 2 वर्षों से नहीं दिया। शराबबंदी का वादा छलावा होकर रह गया। शराब घर पहुंच सेवा बन गई है। युवा नशे की गिरफ्त में, प्रशासन में भ्रष्टाचार चारों तरफ व्याप्त है। यहां तक की मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं । कांग्रेस सरकार ने 4 सालों में छत्तीसगढ़ का सिर्फ शोषण किया है। छग आज गौरव नहीं बल्कि गर्त की ओर जा रहा है । देश में छत्तीसगढ़ शराब बिक्री में काफी आगे चल रहा है।
छत्तीसगढ़ी के सपनों को लगा पंख - उत्तरी
विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने कहा-भूपेश सरकार वादों और सपनों को पूरा करने वाली सरकार है । सरकार ने शपथ लेते ही किसानों की कर्ज माफी की, सरकार की हर योजना का लाभ का केंद्र बिंदु में रहा गांव, गरीब, किसान, आदिवासी सहित इसका फायदा लाखों जनता को मिल रहा है । सबसे अहम बात यह है कि - कोरोना संक्रमण के दौरान देश दुनिया आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही थी, तब भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के जेब में पैसा डालने का काम किया ।
इसका असर यह रहा कि - आर्थिक मंदी के दौर में भी ऑटोमोबाइल सेक्टर ने भी बढ़त बना हुआ था। गोधन न्याय योजना देश की पहली ऐसी योजना बनी तो योजना के तहत गोबर की खरीदी, गौ- मूत्र की खरीदी के साथ गांव की महिलाएं और युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है। इस योजना की बदौलत ग्रामीण परिवेश में बदलाव का बयार चला है जिससे उनकी क्रय शक्ति बढ़ी है ।
भूपेश सरकार ने जनता को ठगा है -अमित
सारंगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि भूपेश सरकार का 4 साल का कार्यकाल भ्रष्टाचार के नाम पर रहा है। जनता से जुड़े काम खो गए, ठप हो गए हैं। मूलभूत सुविधाएं और विकास के नाम पर कोई काम दिखाई नहीं दे रहा है। इसके लिए सरकार के पास कोई विजन नहीं है। छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।आज जनता, किसान, मजदूर, अधिकारी, आदिवासी, महिला सभी वर्गों के लोग अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। सरकार ने 4 साल में जन घोषणा पत्र के 1 भी वादों को पूरा नहीं किया है। गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी कल्याणकारी योजना छत्तीसगढ़ में अपना दम तोड़ते हुए दिखाई दे रही है। यह सरकार धोखा देने वाली और जनता को ठगने वाली सरकार है ।
छग सरकार के विकास पर मुहर केंद्र ने लगाया -अरुण
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने बताया कि भाजपा गली-गली कहते फिर रहे हैं कांग्रेस शासनकाल में कोई विकास नहीं हो रहा है जबकि छत्तीसगढ़ शासन विकास कार्यों पर सम्मान और पुरस्कार देते हुए केंद्र सरकार ने मोहर लगाई है मनरेगा आजीविका मिशन आवास योजना पीएमजीएसवाई में उत्कृष्ट कार्य पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार राष्ट्रीय पंचायत के वार्ड भक्तों से जुड़ी योजनाओं के प्रभावित क्रियान्वयन के लिए बालमित्र पंचायत पुरस्कार ग्राम स्वराज अभियान में पुरस्कार शक्तिपीठ लिंगानुपात विधि के लिए रायगढ़ किला पोषण अभियान राष्ट्रीय पुरस्कार स्वच्छता सर्वेक्षण में देश का सबसे स्वच्छ राज्य का दर्जा वाटर पोषण में सुधार के लिए डेट में पहले नंबर पर निर्वाचन में सर्वाधिक चार राष्ट्रीय पुरस्कार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में रायगढ़ को राष्ट्रीय सम्मान छत्तीसगढ़ सरकार को मिले इन सम्मानओ पुरस्कारों ने यह सिद्ध कर दिया छत्तीसगढ़ विकास और समृद्धि का एक नया इतिहास रच रहा है ।