सारंगढ़-बिलाईगढ़

साल्हेओना सोसायटी में 57 बोरा धान की गड़बड़ी का आरोप
17-Dec-2022 4:30 PM
साल्हेओना सोसायटी में 57 बोरा धान की गड़बड़ी का आरोप

सोसायटी प्रबंधक व ऑपरेटर पर कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़,17 दिसंबर।
बरमकेला विकासखंड के ग्राम पंचायत साल्हेओना निवासी किसान दीनानाथ सिदार द्वारा कलेक्टर को लिखित शिकायत देकर धान खरीदी केंद्र साल्हेओना के समिति प्रबंधन और कंप्यूटर ऑपरेटर की सह पर 57 कट्टा धान के गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है, जिसमें आवेदक ने उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई कर 57 कट्टा धान वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

साल्हेओना निवासी पीडि़त किसान दीनानाथ सिदार ने 15 दिसंबर  को कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि 12 दिसंबर को सेवा सहकारी समिति मर्या. साल्हेओना में स्वयं का धान बेचने हेतु 301 कट्टा का टोकन कट आकर 301 कट्टा लेकर गया वहां 300 खाली बोरी (बारदाना) लेकर धान की भराई किया गया, यह की धान का तौल  शाम तक नहीं होने के कारण तौलाई के लिए तकरीबन रात 8:30 बजे तक मंडी में इंतजार करता रहा, तौल नहीं होने पर समिति प्रबंधक को कल तौल कराऊंगा कहकर घर चला गया।   

13 दिसंबर को पुन: अपना ध्यान तौलाई करने सोसाइटी गया तो वहां के हमाल ने बताया कि रात को 12 बजे आपका धान तौल हो गया है व कुल 243 कट्टा धान तौल में होना बताया, जिसके बाद मेरे द्वारा प्रबंधक और ऑपरेटर को 57 कट्टा धान कम होने की सूचना दिया व मेरे अनुपस्थिति में तौल होने पर आपत्ति दर्ज किया, जिस पर समिति प्रबंधन और ऑपरेटर द्वारा ध्यान नहीं दिया गया व आपके एक रिश्तेदार के कहने पर तौल करने की बात कही गई जबकि मेरे द्वारा किसी भी रिश्तेदार को तौल करने के लिए नहीं बोला गया था।

मेरे द्वारा 301 कट्टा का टोकन लेकर 300 कट्टा धान भराई किया था, जिसे देर रात 12 बजे जानबूझकर मेरी अनुपस्थिति में तौल कर मेरा 57 कट्टा धान की हेराफेरी प्रबंधक, आपरेटर व स्टाफ द्वारा किया गया हैं, जो पूर्णता अवैधानिक कृत्य है।
पीडि़त किसान ने अंत में जिला कलेक्टर से गुहार लगाते हुए लिखा है कि सेवा सहकारी समिति साल्हेओना के प्रबंधक, ऑपरेटर के खिलाफ जांच व कार्रवाई की मांग उठाई है। 


अन्य पोस्ट