सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़, 15 दिसंबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती की टीम ने बेहोश युवक को सही समय पर अस्पाल पहुंचाया जिससे उसकी जान बची।
कल रात लगभग 8 बजे रायपुर रोड मिट्टी तेल पंप के सामने एक अज्ञात युवक बेहोशी की हालत में पड़ा था सभी लोग उस व्यक्ति को घरे हुए खड़े हुए थे। वीडियो फोटो बनाते हुए उसके बारे में चर्चा हो रही थी ।
112 पर फोन करने पर कोई जवाब नहीं आ रहा था, तभी वहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती की टीम ने उस युवक को अपनी वाहन से अस्पताल तक पहुंचाया एवं उसका इलाज करवाया बाद में जब युवक के जेब से उसका आधार कार्ड मिला तब उनके घर वालों से संपर्क किया गया और उनके परिवार वालों की उसकी स्थिति के बारे में अवगत कराया गया। युवक रायपुर का रहने वाला शिव प्रकाश देवांगन के नाम से पता चला।
जहां लोग तमाशा देखते हुए वीडियो फोटो मोबाइल पर बना रहे थे वही समाजसेवी सतीश यादव ने तत्काल बिना देर किए उस अनजान व्यक्ति को अपने सहयोगी चिंटू स्वर्णकार एवं प्रतीक सुरेश देवांगन के साथ मिलकर अस्पताल तक पहुंचाया । अस्पताल पहुंचने पर एंबुलेंस में ही खड़ी मिली जबकि फोन लगाने पर एंबुलेंस अभी बाहर है करके जवाब आया था।
सतीश यादव ने कहा-मैं प्रशासन से निवेदन करता हूं कि इस प्रकार की लापरवाही की ओर ध्यान दें ताकि दुर्घटनाओं के समय एंबुलेंस की सुविधा सभी लोग होता आसानी से पहुंच सके।