सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 14 दिसंबर। फरसवानी शासकीय हाई स्कूल में सारंगढ़ एसडीओपी और थाना प्रभारी द्वारा स्कूल के छात्र- छात्राओं को साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एसडीओपी स्नेहिल साहू व थाना प्रभारी विजय चौधरी द्वारा शासकीय हाई स्कूल की छात्र-छात्राओं को गुड टच बेड टच और साइबर अपराधों के बारे में भी बताया।
उन्होंने ऑन लाइन ठगी के तरीकों से बचाव एवं सुरक्षा से संबंधित सावधानी बरतने की जानकारी दी। विशेष रूप से अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मोबाईल से अपराधिक मामले में आनलाइन शिकायत कर सकते है। ऐप के माध्यम से शिकायतकर्ता के शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सूचनाकर्ता की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।
छात्राओं ने कहा अब हमें पुलिस से किसी प्रकार की डर भय नहीं लगता पुलिस हमारे रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते है। इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा छात्राओं को उनकी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।