सारंगढ़-बिलाईगढ़

सिलयारी में साप्ताहिक बाजार शुरू
09-Dec-2022 7:04 PM
सिलयारी में साप्ताहिक बाजार शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 9 दिसंबर। ग्राम सिलयारी में साप्ताहिक बाजार का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि व जनपद सदस्य ने फीता काट, नारियल तोडक़र किया।

साथ ही बाजार के शुभारंभ पर विधायक प्रति. गनपत जांगड़े ने सब्जी भी खरीदी और कहा कि- गांव में बाजार बैठने से लोगों को सब्जी, भाजी व दैनिक उपयोग के सामान लेने में सुविधा होगी।

आप सबको बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं बाजार के शुभारंभ होने से गांव में उत्सव का माहौल रहा। इस अवसर पर युवा नेता राजेश भारद्वाज,खलेन्द्र भारद्वाज, करमसिंह निराला,रामचरण साहू ,धर्मेंद्र साहू पंच,रोहित निराला, रामरतन निराला पंच, राम कृष्ण निराला,श्याम सुंदर साहू व समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट