सारंगढ़-बिलाईगढ़

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ कदम से कदम मिलाकर चली कुलिशा
05-Dec-2022 7:26 PM
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ कदम से कदम मिलाकर चली कुलिशा

सारंगढ़, 5 दिसंबर। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ की युवा नेत्री एवं सारंगढ़ गिरी विलास पैलेश की राजकुमारी मेनका सिंह एवं डा.परिवेश मिश्रा की सुपुत्री कुलिशा मिश्रा  ने भाग लेकर सारंगढ़ बिलाईगढ़  जिला अंचल को गौरवान्वित किया।

उनके साथ मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी मौजूद रहे। कांग्रेस की युवा नेत्री कुलिशा सिंह का कहना है कि जब से केन्द्र में भाजपा सरकार काबिज हुई है महंगाई आसमान छू रही है भाजपा की यह सरकार महंगाई को थामने कारगर कदम उठाने नाकामयाब है,यह पार्टी देश मे लोगो को लड़ाने जुझाने का काम कर रही है।हमारी कांग्रेस पार्टी हमारे युवा नेता राहुल जी की अगुवाई में लोगो को एक दूसरे से जोडऩे और सप्रदाय वाद को खत्म करनेभारत जोड़ो यात्राज्ज् वनकाली है जिसमे मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी सम्मिलित होने का अवसर मिला।आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का सुपड़ा साफ होना तय है केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनना सुनिश्चित है।


अन्य पोस्ट