सारंगढ़-बिलाईगढ़
मितानिनों का श्रीफल, पेन से सम्मान
23-Nov-2022 6:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 23 नवंबर। मितानिन दिवस पर कोसीर ग्राम पंचायत भवन कक्ष में मितानिनों का सम्मान किया गया। मितानिन दिवस पर उपस्थित मितानिनों का श्रीफल पेन भेंट कर ग्राम पंचायत सरपंच लाभो राम लहरे व सचिव शोभा राम सिदार से सम्मान किया।
सम्मान कार्यक्रम में मितानिन ट्रेनर देवकुमारी श्रीवास, अमरीका यादव, पद्मा कोशले, लक्ष्मी लता बनज, गीता कर्ष, दिलबाई निषाद, संतोषी सोंनी, सुमिन्त्रा कोशले, पार्वती राव, सम्मेवती पटेल, कमला बाई जांगडे, सरपंच लाभो राम लहरे, सचिव शोभा राम सिदार, नल -जल प्रभारी श्याम लाल ,देखबो छत्तीसगढ़ यूट्यूब के संपादक श्याम कुमार पटेल, साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे