सारंगढ़-बिलाईगढ़
महुआ शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार
18-Nov-2022 6:07 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 18 नवंबर। शराब का बाईक से अवैध परिवहन करने वाले फरार दो आरोपियोंको पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 14 नवंबरको मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम सलीहाघाट मेन रोड में दो व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल से अवैध रूप से शराब ले जा रहे हैं।
सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के मौके पर पहुंचकर रेड कार्रवाई करने पर आरोपियों द्वारा मोटरसायकल पैशन प्रो क्र. सी जी 11 एम 0247 कीमती 40,000 रूपए एवं एक प्लास्टिक बोरी के अंदर प्लास्टिक झिल्ली में करीबन 35 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब भरी हुई कीमती 3500रू जुमला किमती 43500रू को छोडक़र भाग गए थे।
घटना में फरार आरोपी मनोज कुमार डेहरिया (35) सुनील कुमार डहरिया (29) किकिरदा थाना बर्रा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ को 17नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


