सारंगढ़-बिलाईगढ़

वन सुरक्षा प्रहरियों को बाँटें कंबल
15-Nov-2022 5:04 PM
वन सुरक्षा प्रहरियों को बाँटें कंबल

सारंगढ़,15 नवंबर । वन परिक्षेत्र कार्यालय मे संकल्प पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा ठंड को ध्यान मे रखते हुऐ, सारंगढ़ के जंगलों की सतत एवं दिनरात चौकसी रखने वाले सुरक्षा प्रहरियो को एक - एक गर्म कम्बल प्रदान किया गया।  उक्त पुनीत कार्य वन विभाग रेंजर राजेश तिवारी के मार्गदर्शन, समिति की महामंत्री ममता सिंह, राजेश तिवारी, सुनीता गोपाल अग्रवाल, राजीव सिंह के कर कमलो द्वारा वितरित किया गया।  समिति के सदस्य अभ्यारण टेंन्दुढार में पहुंचे वहां भी प्रहरियों को कम्बल वितरित किए। अच्छे मुलायम गर्म कम्बल पाकर प्रहरियों को बहुत अच्छा लगा। उन्होंने समिति को पर्यावरण के संरक्षण के साथ सामाजिक कार्य मे सक्रिय समर्पण पर आभार प्रकट किया ।


अन्य पोस्ट