सारंगढ़-बिलाईगढ़

गोबर के दीये बांटे
26-Oct-2022 3:39 PM
गोबर के दीये बांटे

सरसींवां, 26 अक्टूबर। इस वर्ष दीपावली के अवसर पर संसदीय सचिव  चंद्रदेव राय जी ने दीपावली  में धनतेरस के दिन सरसीवा और गिधौरी में आमजनो को गोबर से बनाया हुआ दीपक का वितरण किये और क्षेत्र के आम जनता से  भेट मुलाकात कर दीपावली कि हार्दिक बधाईयाँ एवं  शुभकामनाएँ दिए। वहीं  संसदीय सचिव  ने कहा इको फ्रेंडली दीपावली मनाने से स्वदेशी अभियान को बल मिलेगा, घर का वातावरण शुद्ध होगा और गौ माता के प्रति आमजन में श्रद्धा भाव उत्पन्न होगा।


अन्य पोस्ट