सारंगढ़-बिलाईगढ़

बंटवारे को ले विवाद, मां की हत्या, बेटा गिरफ्तार
23-Oct-2022 8:19 PM
बंटवारे को ले विवाद, मां की हत्या, बेटा गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 23 अक्टूबर।
तिलाईपाली के ग्राम जोगीडीपा में बेटे ने बंटवारे को ले विवाद में मां की टंगिया से  हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

सरसीवां पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तिलाईपाली के अंतर्गत ग्राम जोगीडीपा में आरोपी रामकुमार सुबह 5 बजे से उठ कर अपने घर के आंगन में टंगिया से जलावन के लिए लकड़ी फाड़ा रहा था, तभी ठीक उसी समय मां गनेशी बाई भी सुबह उठ कर आँगन में पहुँचीं। मां को देखते ही बेटे ने जमीन बंटवारे को लेकर बात उठाई, जिस पर मां ने बाद में बंटवारे कहने की बात कही। इसी बात को लेकर मां और बेटे के बीच में विवाद होने लगा और विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते बेटा राम कुमार ने आवेश में आकर जिस टंगिए से लकड़ी फाड़ रहा था, उसी से मां के गले और सिर पर लगातार वार किया, जिससे गनेशी बाई (57) की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी अपने घर से खुद पैदल चलकर समर्पण करने सरसीवां पुलिस थाना आ ही रहा था, वहीं सूचना पर इधर से सरसीवां थाना से सब इंस्पेक्टर गणेश राम कुर्रे दल बल के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने घटनास्थल पहुंचने वाले थे कि आरोपी को रास्ता में देखते ही पहचान लिया और उसे अपने गाड़ी में बिठा कर थाना लाकर 302 की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया।

आरोपी रामकुमार (35 वर्ष) को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट