सारंगढ़-बिलाईगढ़

अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर रोक जरूरी-सतीश
21-Oct-2022 5:05 PM
अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर रोक जरूरी-सतीश

सारंगढ़, 20 अक्टूबर। नगर में जगह-जगह खुलने वाले शराब के अड्डे एवं जुआ सट्टा जिसके कारण कई गरीब परिवारों के घरों में लड़ाई-झगड़ा एवं कलह उत्पन्न हो रही है। समाजसेवी सतीश अपने क्षेत्र व पंचायत एवं शहर में लोगों को नशे से दूर होने को प्रेरित कर रहे हैं। गांवों में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। 

जुआ सट्टा रोकने हेतु अभियान में समाजसेवी अपने अपने क्षेत्र व पंचायत में लोगों को नशे से दूर होने को प्रेरित कर रहे हैं।   जिला अध्यक्ष सतीश यादव द्वारा नशा मुक्ति विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सेहत के साथ-साथ समाज में नशा से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से लोगों को बताया गया। सतीश यादव ने बताया कि  नशा करने वाले व्यक्ति का प्रभाव पूरे समाज पर पड़ता है। इस अभियान के दौरान लोगों को नशा छुड़ाने के साथ युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। 

सतीश ने कहा कि नशा अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी।


अन्य पोस्ट