सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 21 अक्टूबर। राजस्व अफसरों पर कांग्रेस विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सारंगढ़ राजस्व अधिकारी और पटवारी भ्रष्टाचार में आकंठ लिप्त है। उनकी शिकायत मुख्यमंत्री से भेंटवार्ता में की जाएगी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष मांग रखी जाएगी कि वहां के अधिकारी और पटवारियों को सारंगढ़ भेजा जाए और सारंगढ़ के भ्रष्ट अधिकारी और पटवारियों को अन्यत्र भेजा जाए ।
मामला आवेदक दुर्गापाली निवासी सुरेंद्र कुमार जांगड़े जिनके 6 डिसमिल जमीन के लिए वह पटवारी, आरआई, नायब तहसीलदार, एसडीएम यहां तक कलेक्टर के पास गए। कलेक्टर के द्वारा आश्वासन तो दिया गया लेकिन आज पर्यंत कार्य नहीं होने पर आवेदक विधायक के पास शिकायत किया और बताया कि उक्त कार्य को करवाने के लिए 5000 की राशि पटवारी कल्याणी सिदार को दे चुका है। उक्त कार्य के नहीं होने पर आवेदक जांगड़े, पटवारी कल्याणी के पास फिर गया पटवारी का कहना था कि नायब तहसीलदार तिवारी को 10 हजार और चाहिए, नहीं तो आप की भूमि को अतिक्रमित भूमि बता दिया जाएगा। आवेदक एसडीएम और कलेक्टर के पास ज्ञापन देने के बाद जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विधायक के पास पहुंचे और विधायक ने नायब तहसीलदार से उक्त कार्य की जानकारी मोबाइल से लेते हुए उन्हें कहा कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों की शिकायत भेंटवार्ता मुख्यमंत्री के साथ में मुख्यमंत्री से करने की बात कही है ।