राजपथ - जनपथ

मोबाइल बाहर, राज भीतर
मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। पहले दिन तीन सत्र हुए। वैसे तो प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह 8 बजे से शुरू होना था, लेकिन कई सांसद-विधायकों के विलंब से पहुंचने की वजह से देर से शुरू हुआ और रात साढ़े 10 बजे तक चला।
उद्घाटन सत्र में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की टिप्पणी काफी चर्चा में रही। उन्होंने मंत्री-विधायक और सांसदों को आगाह किया कि भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। भ्रष्टाचार की वजह से सरकार बनती-बिगड़ती है। नड्डा यही नहीं रूके, उन्होंने सांसद-विधायकों को आम लोगों के प्रति संयमित व्यवहार रखने की सलाह भी दी।
पहले दिन सत्र में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बी.एल. संतोष का भी उद्बोधन हुआ। चूंकि सारे विधायक और सांसदों के मोबाइल बाहर ही रखवा लिए गए थे। इसलिए बैठक की बातें ज्यादा नहीं निकल पाई।
भाजपा के वकील चर्चा में
प्रदेश भाजपा के कार्यालय मंत्री नरेशचंद्र गुप्ता के ट्वीट की काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने शराब घोटाला मामले पर ईओडब्ल्यू-एसीबी की कार्रवाई को संदिग्ध, और मनमाना बता दिया।
उन्होंने जांच एजेंसी पर घोटाले के आरोपियों को बचाने का मढ़ दिया। गुप्ता के ट्वीट की गुंज मैनपाट तक सुनी गई। चर्चा है कि कुछ नेताओं ने गुप्ता से पूछताछ भी की है।
बताते हैं कि गुप्ता विधानसभा, और लोकसभा चुनाव में पार्टी के चुनाव आयोग से जुड़े कार्यों के प्रमुख रहे हैं। पार्टी में सबसे ज्यादा शिकायत गुप्ता ने की थी। और तो और सरकार बनने के बाद डीजीपी अशोक जुनेजा के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत पर कार्रवाई होना तो दूर जुनेजा को एक्सटेंशन मिल गया। वो सम्मानजनक तरीके से रिटायर भी हो गए। ऐसे कई मामले हैं जिन्हें पार्टी ने गुप्ता ने उठाया, और कार्रवाई नहीं हुई। अब जब अपनी सरकार की एजेंसी पर सवाल उठाए हैं, तो पार्टी के अंदरखाने में हलचल है। कुछ लोग इसे अनुशासन से जोडक़र भी देख रहे हैं। देखना है कि पार्टी गुप्ता के ट्वीट को किस रूप में लेती है।
दारू बंदी!!
मैनपाट शिविर की व्यवस्था में सरगुजा, और अन्य जगहों के नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है। हालांकि उन्हें शिविर में प्रवेश की अनुमति नहीं है, लेकिन वो खाने-पीने से लेकर अलग-अलग इंतजाम देख रहे हैं। इन सबके बीच जिला प्रशासन के एक आदेश की काफी चर्चा रही है।
प्रशासन ने दो दिन मैनपाट में शराब बिक्री पर रोक लगा दी है। चर्चा है कि यह आदेश पार्टी के रणनीतिकारों की सलाह पर निकाला गया है। मगर, वो छोटे कार्यकर्ता नाखुश रहे जो व्यवस्था के बहाने समय निकालकर पार्टी करने की उम्मीद से थे। इन सबको प्रशासन का आदेश पसंद नहीं आया।
हमले के लिए पेड़ का सहारा
बारिश के बीच रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में कांग्रेस की जनसभा भीड़ के मामले में सफल रही है। खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, और प्रभारी महामंत्री के.सी.वेणुगोपाल ने प्रदेश के नेताओं की तारीफ की। खडग़े की सभा और बैठक का निचोड़ यह रहा कि पार्टी आने वाले दिनों में जल, जंगल, और जमीन के मुद्दे पर आंदोलन तेज करेगी।
सभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और अन्य वक्ताओं ने हसदेव-तमनार में पेड़ कटाई के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। खडग़े ने राजीव भवन की बैठक में पेड़ कटाई के मामले में आंदोलन के साथ-साथ कानूनी विकल्प का भी रास्ता तलाशने की नसीहत दी है।
सभा में भाजपा के एक पेड़ माँ के नाम अभियान पर कटाक्ष किया गया, और नया नारा निकला कि एक पेड़ माँ के नाम, और पूरा जंगल अडानी के नाम।