राजनांदगांव

कलेक्टर ने किया कई कार्यों का निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जून। कलेक्टर के निर्देश पर वनांचल क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए टेक्नोटास्क आरोहण बीपीओ सेंटर द्वारा वीसी के माध्यम से साक्षात्कार लिया गया। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान में वनांचल क्षेत्र के युवाओं का चयन कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय विकासखंड मुख्यालय डोंगरगढ़ में प्रारंभ किया गया है। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी। एक करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से स्कूल भवन का जीर्णोद्धार तथा नए भवन का निर्माण किया जाएगा। कलेक्टर टीके वर्मा ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन के लिए डोंगरगढ़ के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्कूल भवन का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप इन स्कूलों में कक्षा पहली से 12वीं तक अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए भवन का निर्माण जल्द ही प्रारंभ किया जाए और समय पर इसे पूरा करें। स्कूल भवन का निर्माण सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते योजनाबद्ध तरीके से किया जाए। विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त कक्ष, पुस्तकालय, स्पोट्र्स रूम, प्रायोगिक कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, फर्नीचर तथा अन्य सभी सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण एक तरफ से किया जाना चाहिए। जिससे कक्षाएं प्रभावित न हो।
वर्मी कम्पोस्ट शेड का किया निरीक्षण
कलेक्टर टीके वर्मा ने डोंगरगढ़ स्थित वर्मी कम्पोस्टिंग शेड का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, पैकेजिंग, सुपर कम्पोस्टिंग निर्माण तथा विक्रय की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट निर्माण करने के बाद इसके विक्रय में वृद्धि करें। समूह की महिलाएं शहर के लोगों को वर्मी कम्पोस्ट उपयोग के लिए प्रेरित करें। ऐसे गांव का चयन करें जहां गौठान नहीं है, उन गांव के किसानों को वर्मी कम्पोस्ट क्रय के लिए जागरूक करें। वर्मी कम्पोस्ट विक्रय की एंट्री एप में होनी चाहिए। वर्मी कम्पोस्ट निर्माण होने के बाद इसके पैकेजिंग और रखरखाव पर विशेष ध्यान दें।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एलबी नगर का निरीक्षण
कलेक्टर वर्मा ने ग्राम लाल बाहादुर नगर के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का निरीक्षण किया। इस दौरान किसान बैंक में ऋण, फसल बीमा और योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि आहरण करने आए हुए थे। कलेक्टर वर्मा ने प्रबंधक से ऋण वितरण की जानकारी ली। प्रबंधक ललीत कुमार साहू ने बताया कि इस केन्द्र के अंतर्गत 9 सहकारी समितियां आते है। जिसमें 71 गांव शामिल है। लगभग 3 हजार किसानों ने अभी तक ऋण ले चुके हैं। कलेक्टर ने कहा कि सभी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। बैंक में भीड़ न हो इसके लिए गांववार टोकन जारी करें। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें।
22 युवाओं का सेंटर में चयन
मानपुर के 22 युवाओं का चयन टेडेसरा स्थित टेक्नोटास्क आरोहण बीपीओ सेंटर द्वारा किया गया। कलेक्टर वर्मा के निर्देश पर वनांचल क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए टेक्नोटास्क आरोहण बीपीओ सेंटर द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से साक्षात्कार लिया गया। इसमें 105 युवाओं ने साक्षात्कार दिया। साक्षात्कार में सामान्य जानकारी, कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी, हिन्दी, अंग्रेजी भाषा का सामान्य ज्ञान के बारे में पूछा गया। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान में वनांचल क्षेत्र के युवाओं का चयन कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया गया है। आगामी समय में मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए युवाओं के रोजगार प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। उन्होंने चयनित युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।