राजनांदगांव

चोरी छुपे मंडी पहुंचे आधा दर्जन वाहनों पर कार्रवाई
21-Apr-2021 2:20 PM
चोरी छुपे मंडी पहुंचे आधा दर्जन वाहनों पर कार्रवाई

बसंतपुर पुलिस-नगर निगम ने वसूले 27 हजार  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अप्रैल।
लॉकडाउन के दौरान चोरी-छुपे सब्जी बेचने के लिए थोक मार्केट में पहुंचे  आधा दर्जन वाहनों के विरूद्ध पुलिस और नगर निगम ने कड़ी कार्रवाई की है। बताया जाता है कि देर रात को स्थानीय बसंतपुर स्थित सब्जी मंडी में करीब 7 गाडिय़ां सब्जी लेकर पहुंची थी। नगर निगम के अफसरों और बसंतपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सभी वाहनों को जब्त कर लिया। 

बताया जा रहा है कि लोकल वाहनों के अलावा दूसरे जिले कोंडागांव से भी सब्जी लेकर वाहन पहुंचे थे। पुलिस ने रात करीब 3 बजे सब्जी वाहनों पर कार्रवाई की। इसके बाद नगर निगम के अफसरों को सूचना दी गई। बताया जाता है कि निगम प्रशासन द्वारा 27 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है। उसके बाद वाहनों को छोड़ दिया गया है। 

इस संबंध में बसंतपुर थाना प्रभारी लोमेश सोनवानी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि राजनांदगांव के दूसरे चरण के लॉकडाउन में प्रशासन ने सब्जी और राशन के लिए थोड़ी रियायत दी है। इसी छूट के लालच में कुछ लोग सब्जी का व्यापार कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान ठेले के जरिये सब्जी और होम डिलवरी से राशन उपलब्ध कराए जाने का निर्देश प्रशासन ने जारी किया है। बहरहाल पुलिस और निगम प्रशासन ने चोरी-छुपे सब्जी व्यापार करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की है।


अन्य पोस्ट